Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Tuesday 18 October 2016

Quick Revision Current Affairs 18 Oct 2016

  • जिस औषधि कंपनी को एक दवा के लिये यूरोप और इस्राइल से पेटेंट मिला- सुवेन लाइफ साइंसेस  
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस प्रदेश में तीन पनबिजली परियजनाओं का शुभारंभ किया -हिमाचल प्रदेश
  • जिस प्रदेश में कांग्रेस प्रमुख ने तीन दिवसीय किसान बस यात्रा आरम्भ की- पंजाब
  • वस्‍तु और सेवाकर जीएसटी की दर और क्षतिपूर्ति फॉर्मूले पर फैसले हेतु जीएसटी परिषद की बैठक जहाँ आयोजित की गयी- नई दिल्‍ली  
  • भारतीय सेना ने युद्ध में शहीदों के परिजनों के कल्‍याण हेतु एक नया बैंक खाता खोला, इस खाते का जो नाम है- आर्मी वेलफेयर फंड बैटल कैजुअलटीज
  • बिमस्‍टेक ने आतंकवाद के हर रूप और लक्षण का मुकाबला करने का संकल्‍प लिया. इसमें जितने सदस्य देश हैं- सात
  • जिस भारतीय खिलाड़ी को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया- साइना नेहवाल
  • हाल ही में जिस पनडुब्बी को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया- आईएनएस अरिहंत
  • हाल में किस  स्थान पर अस्पताल में आग लगने से 22 लोगों की मृत्यु हो गयी-  भुवनेश्वर
  • जिस भारतीय विदेश सेवा अधिकारी को संयुक्त राष्ट्र निरस्त्रीकरण सम्मेलन का राजदूत नियुक्त किया गया -अमनदीप सिंह गिल
  • अक्टूबर 2016 में इंडोनेशिया स्थित जकार्ता में आयोजित छठे टिफसा विश्व खेलों में किस भारतीय पहलवान ने स्वर्ण पदक जीता- डालमिया
  • किस  कलाकार को 44वें चैपलिन अवार्ड हेतु चयनित किया गया- रॉबर्ट डी नीरो
  • जिस वरिष्ठ राजनयिक को अक्तूबर 2016 में संयुक्त अरब अमीरात में राजदूत नियुक्त किया गया- नवदीप सिंह सूरी
  • जिस बॉलीवुड अभिनेत्री को 2016 के लिए ईटी ट्रेंडसेटर अवार्ड दिया गया-  सोनम कपूर

No comments:

Post a Comment

Adbox