Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Wednesday, 26 October 2016

उत्तर कोरिया ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप जीता

उत्तर कोरिया की महिला अंडर-17 टीम ने 21 अक्टूबर 2016 को वर्ष 2016 का फीफा अंडर-17 विश्व कप जीता. उत्तर कोरिया ने जापान को पेनल्टी गोल में हुए निर्णय से हराया.

उत्तर कोरिया द्वारा यह विश्व कप दूसरी बार जीता गया. इससे पहले उसने वर्ष 2008 में अंडर-17 महिला विश्व कप जीता था.

इस वर्ष इसका आयोजन जॉर्डन में 30 सितंबर से 21 अक्टूबर 2016 के मध्य किया गया था.

फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप

•    यह एक अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल विश्व कप है जो 17 वर्ष से कम आयु की महिला खिलाड़ियों के मध्य खेला जाता है.

•    इसका योजना अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल महासंघ (फीफा) द्वारा किया जाता है.

•    यह प्रत्येक एक वर्ष बाद खेला जाता है, पहली बार इसका आयोजन 2008 में किया गया था.

•    जॉर्डन के राष्ट्रीय पशु असीला को फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप-2016 का मस्कट बनाया गया.

No comments:

Post a Comment

Adbox