Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Thursday, 27 October 2016

आसियान शिखर सम्मेलनों की सूचि

आसियान (स्थापना अगस्त,1967) शिखर सम्मेलन, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के सांस्कृतिक, आर्थिक मामलों पर अर्ध वार्षिक स्तर पर होने वाला सम्मलेन है यह मीटिंग 3 दिन तक चलती है जिसमे इसके 10 सदस्य देश शामिल होते हैं | इसके सदस्य देश:- ब्रुनेई , कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस , म्यांमार, मलेशिया , फिलीपींस, सिंगापुर , थाईलैंड और वियतनाम हैं |
आसियान के सदस्य देश इस प्रकार हैं
Image source:www.mondejournal.com
सम्बंधित लेख पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
आसियान शिखर सम्मेलन
  1. पहला आसियान शिखर सम्मेलन, बाली, 23-24 फरवरी, 1976
  2. दूसरा आसियान शिखर सम्मेलन, क्वालालांपुर, 4-5 अगस्त 1977
  3. तीसरा आसियान शिखर सम्मेलन, मनीला, 14-15 दिसंबर 1987
  4. चौथा आसियान शिखर सम्मेलन, सिंगापुर 27-29 जनवरी 1992
  5. पांचवा आसियान शिखर सम्मेलन, बैंकॉक, 14-15 दिसंबर 1995
  6. छठा आसियान शिखर सम्मेलन, हनोई, 15-16 दिसंबर 1998
  7. सातवां आसियान शिखर सम्मेलन, बंदर सेरी बेगावन, 5-6 दिसंबर  2001
  8. आठवां आसियान शिखर सम्मेलन, नामपेन्ह, 4-5 दिसंबर 2002
  9. नौंवां आसियान शिखर सम्मेलन, बाली, 7-8 अक्टूबर 2003
  10. दसवां आसियान शिखर सम्मेलन, वियतनाम, 29-30 नवंबर 2004
  11. ग्यारहवां आसियान शिखर सम्मेलन, क्वालालांपुर, 12-14 दिसंबर 2005
  12. बारहवां आसियान शिखर सम्मेलन, चेबू, फिलीपींस, 9-15 जनवरी 2007
  13. तेरहवां आसियान शिखर सम्मेलन , सिंगापुर 18-22 नवंबर 2007
  14. चौदहवां आसियान शिखर सम्मेलन, चा–एम, थाइलैंड, 26 फरवरी– 1 मार्च 2009
  15. पंद्रहवां आसियान शिखर सम्मेलन, चा–एम हुआ हिन, थाइलैंड, 23-25 अक्टूबर 2009
  16. सोलहवां आसियान शिखर सम्मेलन, हनोई, वियतनाम, 8-9 अप्रैल 2010
  17. सत्रहवां आसियान शिखर सम्मेलन, हनोई, वियतनाम, 28-31 अक्टूबर 2010
  18. अठारहवां आसियान शिखर सम्मेलन, जकार्ता, इंडोनेशिया, 7-8 मई 2011
  19. उन्नीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, बाली, इंडोनेशिया, 17-19 नवंबर 2011
  20. बीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, नामपेन्ह, कंबोडिया, 3-4 अप्रैल 2012
  21. इक्कीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, नामपेन्ह, कंबोडिया, 18 नवंबर 2012
  22. बाईसवां आसियान शिखर सम्मेलन, बंदर सेरी बेगावन, ब्रुनेई दारुसलाम, 24-25 अप्रैल 2013
  23. तेईसवां आसियान शिखर सम्मेलन, बंदर सेरी बेगावन, ब्रुनेई दारुसलाम, 9-10 अक्टूबर 2013
  24. चौबीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, नेय पी त्वा, म्यांमार, 10-11 मई 2014
  25. पच्चीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, नेय पी त्वा, 12-13, 2014, नवंबर
  26. छब्बीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, क्वालालांपुर एवं लैंगकॉवी, मलेशिया, 26-28 अप्रैल 2015
  27. सत्ताईसवां आसियान शिखर सम्मेलन, क्वालालांपुर, मलेशिया, 18-22 नवंबर 2015
  28.  अट्ठाईसवां आसियान शिखर सम्मेलन,  लाओस वियनतियाने, 28 वें अप्रैल / मई 2016
Note: अगले आसियान शिखर सम्मेलन, की मेजबानी लाओस नवम्बर 2016 में करेगा |
Image source:www.mondejournal.com

1 comment:

Adbox