आसियान (स्थापना अगस्त,1967) शिखर सम्मेलन, दक्षिण पूर्व एशियाई देशों के सांस्कृतिक, आर्थिक मामलों पर अर्ध वार्षिक स्तर पर होने वाला सम्मलेन है यह मीटिंग 3 दिन तक चलती है जिसमे इसके 10 सदस्य देश शामिल होते हैं | इसके सदस्य देश:- ब्रुनेई , कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस , म्यांमार, मलेशिया , फिलीपींस, सिंगापुर , थाईलैंड और वियतनाम हैं |
आसियान के सदस्य देश इस प्रकार हैं
Image source:www.mondejournal.com
सम्बंधित लेख पढने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
आसियान शिखर सम्मेलन
- पहला आसियान शिखर सम्मेलन, बाली, 23-24 फरवरी, 1976
- दूसरा आसियान शिखर सम्मेलन, क्वालालांपुर, 4-5 अगस्त 1977
- तीसरा आसियान शिखर सम्मेलन, मनीला, 14-15 दिसंबर 1987
- चौथा आसियान शिखर सम्मेलन, सिंगापुर 27-29 जनवरी 1992
- पांचवा आसियान शिखर सम्मेलन, बैंकॉक, 14-15 दिसंबर 1995
- छठा आसियान शिखर सम्मेलन, हनोई, 15-16 दिसंबर 1998
- सातवां आसियान शिखर सम्मेलन, बंदर सेरी बेगावन, 5-6 दिसंबर 2001
- आठवां आसियान शिखर सम्मेलन, नामपेन्ह, 4-5 दिसंबर 2002
- नौंवां आसियान शिखर सम्मेलन, बाली, 7-8 अक्टूबर 2003
- दसवां आसियान शिखर सम्मेलन, वियतनाम, 29-30 नवंबर 2004
- ग्यारहवां आसियान शिखर सम्मेलन, क्वालालांपुर, 12-14 दिसंबर 2005
- बारहवां आसियान शिखर सम्मेलन, चेबू, फिलीपींस, 9-15 जनवरी 2007
- तेरहवां आसियान शिखर सम्मेलन , सिंगापुर 18-22 नवंबर 2007
- चौदहवां आसियान शिखर सम्मेलन, चा–एम, थाइलैंड, 26 फरवरी– 1 मार्च 2009
- पंद्रहवां आसियान शिखर सम्मेलन, चा–एम हुआ हिन, थाइलैंड, 23-25 अक्टूबर 2009
- सोलहवां आसियान शिखर सम्मेलन, हनोई, वियतनाम, 8-9 अप्रैल 2010
- सत्रहवां आसियान शिखर सम्मेलन, हनोई, वियतनाम, 28-31 अक्टूबर 2010
- अठारहवां आसियान शिखर सम्मेलन, जकार्ता, इंडोनेशिया, 7-8 मई 2011
- उन्नीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, बाली, इंडोनेशिया, 17-19 नवंबर 2011
- बीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, नामपेन्ह, कंबोडिया, 3-4 अप्रैल 2012
- इक्कीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, नामपेन्ह, कंबोडिया, 18 नवंबर 2012
- बाईसवां आसियान शिखर सम्मेलन, बंदर सेरी बेगावन, ब्रुनेई दारुसलाम, 24-25 अप्रैल 2013
- तेईसवां आसियान शिखर सम्मेलन, बंदर सेरी बेगावन, ब्रुनेई दारुसलाम, 9-10 अक्टूबर 2013
- चौबीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, नेय पी त्वा, म्यांमार, 10-11 मई 2014
- पच्चीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, नेय पी त्वा, 12-13, 2014, नवंबर
- छब्बीसवां आसियान शिखर सम्मेलन, क्वालालांपुर एवं लैंगकॉवी, मलेशिया, 26-28 अप्रैल 2015
- सत्ताईसवां आसियान शिखर सम्मेलन, क्वालालांपुर, मलेशिया, 18-22 नवंबर 2015
- अट्ठाईसवां आसियान शिखर सम्मेलन, लाओस वियनतियाने, 28 वें अप्रैल / मई 2016
Note: अगले आसियान शिखर सम्मेलन, की मेजबानी लाओस नवम्बर 2016 में करेगा |
Image source:www.mondejournal.com
बहुत-बहुत धन्यवाद।
ReplyDelete