Business

LightBlog
LightBlog

Thursday, 27 October 2016

भारत और श्रीलंका ने संयुक्त सैन्य अभ्यास मित्र शक्ति आरम्भ किया

भारत और श्रीलंका ने संयुक्त रूप से सैन्य अभ्यास आरम्भ किया है. यह सैन्य अभ्यास श्रीलंका के अंबेपुसा में आरम्भ किया गया. सैन्य अभ्यास का आयोजन छह नवंबर तक किया गया है.
सैन्य अभ्यास के बारे में -
  • भारत और श्रीलंका दोनों देशों के बीच आयोजित किए गए इस सैन्य अभ्यास का नाम ‘मित्र शक्ति’ दिया गया है.
  • भारत सार्क समूह में शामिल कई अन्य देशों के साथ भी सैन्य अभ्यास करेगा.
  • जिसके तहत नेपाल और बांग्लादेश के साथ भी भारतीय सेना अभ्यास करेगी.
  • नेपाल के साथ होने वाले सैन्य अभ्यास का नाम ‘सूर्यकिरण’ रखा गया है.
  • पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ सैन्य अभ्यास 5 से 18 नवंबर के बीच आयोजित किया जाएगा.
  • भारतीय सैन्य दल का नेतृत्व राजपुताना राइफल्स जबकि श्रीलंका की ओर से सिन्हा सैन्य दल इसकी अगुवाई कर रहा है.

No comments:

Post a Comment

Adbox