उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 23 अक्टूबर 2016 को यश भारती पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के नामों की घोषणा की. वर्ष 2016-17 के पुरस्कारों के लिए 54 लोगों के नामों की घोषणा की गयी.
बॉलीवुड कलाकार नसीरुद्दीन शाह, पेटीएम सीईओ विजय शेखर, पैरालम्पिक एथलीट वरुण कुमार, कव्वाली गायक आफताब एवं हाशिम (सबरी बंधु), फिल्म निर्देशक सौरभ शुक्ला एवं अतुल तिवारी आदि नाम इस सूची में शामिल हैं.
पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं के बारे में
• इसके अतिरिक्त इस सूची में साहित्य के लिए स्वरुप कुमार बक्शी एवं सामाजिक कार्यों के लिए बेगम हबीबुल्ला के नाम भी शामिल हैं.
• मिलिट्री सर्विस के लिए अनिल चैत को भी चयनित किया गया.
• क्रिकेटर ज्ञानेंद्र पांडे, भुवनेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार एवं पीयूष चावला के नाम भी इस सूची में शामिल किये गये हैं.
• जल संरक्षणवादी राजेन्द्र सिंह, कला एवं अभिनय क्षेत्र के लिए अनिल रस्तोगी, खेलों के लिए सुमन यादव, साहित्य एवं शिक्षा हेतु सैयद मोहम्मद बशीर बद्र एवं फिल्म निर्देशन में अनुभव सिन्हा को चुना गया.
• शास्त्रीय संगीत के लिए पंडित विश्वनाथ, उस्ताद गुलफाम, बिरह लोक संगीत के लिए काशीनाथ यादव, मोहम्मद असलम वारसी को सूफी संगीत, केवल कुमार को संगीत निर्देशन एवं संगीत हेतु चयनित किया गया.
• सबीहा अनवर (शिक्षा एवं साहित्य), योगेश मिश्रा (पत्रकारिता एवं साहित्य), राजकृष्ण मिश्रा (साहित्य), महेंद्र कुमार मिश्रा (लेखक), महेश्वर तिवारी (साहित्य), सर्वेश अस्थाना (साहित्य), ओमा दीपक (साहित्य) भी इस सूची में शामिल हैं.
No comments:
Post a Comment