बेंगलुरु के जी बालकृष्ण ने वर्ष 2016 का मिस्टर एशिया खिताब जीता. जिसके बाद से उन्हें आर्नोल्ड श्वार्झनेगर ऑफ व्हाइटफील्ड कहा जाने लगा है.
जी बालकृष्ण को मिस्टर एशिया 2016 का खिताब फिलीपींस में हुई पांचवी फिल-एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में दिया गया.
जी बालकृष्ण ने फिलीपींस में मिस्टर एशिया का खिताब जितने के लिए काफी मेहनत की.
जी बालकृष्ण से संबंधित मुख्य तथ्य:
• जी बालकृष्ण ने वर्ष 2013 में जर्मनी में हुए मिस्टर यूनिवर्स अंडर-24 जूनियर प्रतियोगिता को जीता था.
• उन्होंने वर्ष 2014 में ग्रीस में हुई मिस्टर यूनिवर्स अंडर-24 वर्ल्ड चैंपियनशिप को भी जीता था.
• जी बालकृष्ण ने वाटर टैंकर बिजनस वर्ष 2010 में स्थापित किया था.
• वे करीब एक दशक से वो बॉडी बिल्डर के तौर पर प्रैक्टिस में जुटे हुए थे.
• वे घर पर ही रोजाना लगभग छह घंटे प्रैक्टिस करते हैं.
• उन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ-साथ फंड्स भी एकत्र किए.
No comments:
Post a Comment