Business

LightBlog
LightBlog

Friday, 28 October 2016

अजय एम गोंडान ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त

विदेश मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव डॉ. अजय एम गोंडान को आस्ट्रेलिया में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया. डॉ. गोंडान इस समय विदेश मंत्रालय में राजनीतिक मामलों के प्रभारी हैं.
  • डॉ. अजय एम गोंडान नवदीप सूरी के स्थान पर नियुक्त किया गया है.
  • अब तक ऑस्ट्रेलिया में उच्चायुक्त रहे नवदीप सूरी को हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया.
  • डॉ. अजय एम गोंडान की नियुक्ति सम्बन्धी आदेश 25 अक्टूबर 2016 को जारी किए गए.
डॉ. अजय एम गोंडान के बारे में-
  • आयुक्त पापुआ न्यू गिनी के लिए और के रूप में न्यूयॉर्क में भारत के उप महावाणिज्य।
  • उन्हें किसी भी नई यिजना पर त्वरित कार्यवाही हेतु जाना जाता है.

No comments:

Post a Comment

Adbox