निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता शिक्षा के बारे में पहले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 19 अक्टूबर 2016 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया.
सम्मेलन का विषय है- समावेशी, जागरूक और नैतिक भागीदारी के लिए मतदाता शिक्षा. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य चुनाव प्रबंधन निकायों द्वारा सर्वोत्तम प्रथाओं, नीतियों और मतदाता शिक्षा की पहल साझा करना.
इस तीन दिवसीय सम्मेलन में 27 देश और 5 अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने भाग लिया. मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ. नसीम जैदी उद्घाटन सत्र को संबोधित किया. इस कार्यक्रम में मतदाता शिक्षा में सूचना संचार प्रौद्योगिकी की भूमिका निर्वाचन साक्षरता सहित पांच विषयों पर विचार-विमर्श किया गया.
मतदाता शिक्षा उपकरण तथा मतदान प्रक्रिया एवं सामग्रियों की एक प्रदर्शनी भी इस अवसर पर आयोजित की गयी.
सम्मलेन में विश्व के श्रेष्ठ मतदान अनुभवों को साझा करने के लिए एक संयुक्त मंच भी बना और प्रवासी भारतीय मतदाताओं की दिक्कतों, उनके अधिकारों आदि के बारे में एक सर्वेक्षण कराया गया एवं प्रतियोगिता भी आयोजित की गई.
सम्मेलन के दौरान मतदाता शिक्षा पर ग्लोबल नॉलेज नेटवर्क वॉइज डॉट नेट का शुभारंभ किया गया.
भारत निर्वाचन आयोग:
• भारत निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त एवं अर्ध-न्यायिक संस्थान है.
• इसकी स्थापना 25 जनवरी 1950 को की गयी थी.
• मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति भारत का राष्ट्रपति करता है.
• चुनाव आयुक्त का सम्मान और वेतन भारत के सर्वोच्च न्यायलय के न्यायधीश के सामान होता है.
• मुख्य चुनाव आयुक्त को संसद द्वारा महाभियोग के जरिए ही हटाया जा सकता हैं.
No comments:
Post a Comment