Business

LightBlog
LightBlog

Wednesday, 26 October 2016

माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली प्रथम महिला जुंको ताबेई का निधन

विश्व के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली प्रथम महिला जापान की जुंको ताबेई का 20 अक्टूबर 2016 को निधन हो गया. वे 77 वर्ष की थीं.

जुंको ताबेई चार साल पहले से ही पेरिटोनियल कैंसर से पीड़ित थीं. जुंको ताबेई ने 35 साल की उम्र में वर्ष 1975 में विश्व की सबसे ऊंची पर्वत चोटी (8,848 मीटर) को फतह किया था.

वे यह कारनामा करने वाली विश्व की प्रथम महिला बनी थीं.

जुंको ताबेई से संबंधित मुख्य तथ्य:

•    जुंको ताबेई का जन्म 22 सितम्बर 1939 को जापान में हुआ था.

•    उन्होंने सातों महाद्वीपों की सबसे ऊंची सात चोटियों पर अपना परचम लहराने वाली भी प्रथम महिला बनीं थीं. उन्होंने यह कारनाम वर्ष 1992 में किया था.

•    जुंको ताबेई ने अपने पूरे करियर में कई पुरस्कार जीते थे.

•    उन्हें वर्ष 1995 में जापान के प्रधानमंत्री ने सम्मानित किया था.

•    उन्हें इसके अलावा वर्ष 2008 में ताबेई को वॉशिंगटन में माउंटेन इंस्टिट्यूट द्वारा माउंटेन हीरो अवॉर्ड दिया गया था.

No comments:

Post a Comment

Adbox