Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Sunday, 16 October 2016

ब्राजील बना ब्रिक्स फुटबॉल टूर्नामैंट का चैम्पियन


फुटबॉल की महाशक्ति ब्राजील ने अंडर-17 स्तर पर भी अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में 5-1 से पीटकर पहले ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामैंट के चैम्पियन बनने का गौरव हासिल कर लिया।
जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेले गए खिताबी मुकाबले में कप्तान विक्टर ओलिविएरा ने ब्राजील की जीत में 2 शानदार गोल दागे जबकि पाउलो फिल्हो, विनिसियस ओलिविएरा और एलेन डिसूजा ने 1-1 गोल किया।
मेजबान भारत 5 देशों के इस टूर्नामैंट में 5वें और अंतिम स्थान पर रहा। रूस को तीसरा स्थान रूस ने पहले ब्रिक्स अंडर-17 फुटबॉल टूर्नामैंट में शानदार वापसी करते हुए चीन को 2-1 से हराकर तीसरा स्थान हासिल किया। 

No comments:

Post a Comment

Adbox