Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Saturday, 15 October 2016

डेविड थोलुज, डेंकन हेल्डन और कोस्टरलिट्ज को फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार

डेविड थोलुज, डेंकन हेल्डन और कोस्टरलिट्ज को फिजिक्स का नोबेल पुरस्कार
प्रतीकात्मक फोटो
नोबेल पुरस्कार देने वाली संस्था ने मंगलवार को फिजिक्स के लिए तीन लोगों को यह पुरस्कार देने का ऐलान किया है. इनके नाम हैं डेविड थोलुज, डेंकन हेल्डन और कोस्टरलिट्ज. इन्हें द्रव्य की अवस्थाओं पर रिसर्च के लिए यह पुरस्कार दिया गया है.

इससे पूर्व चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान के लिए जापान के योशिनोरी ओसुमी को नोबेल देने की घोषणा की. ओसुमी सेल बायोलॉजिस्ट हैं.

योशिनोरी ओसुमी को ऑटोफैगी के क्षेत्र में रिसर्च के लिए यह नोबेल दिया गया है. ऑटोफैगी एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें कोशिकाएं ‘‘खुद को खा जाती हैं’’ और उन्हें बाधित करने पर पार्किनसन और मधुमेह जैसी बीमारियां हो सकती हैं. ऑटोफैगी कोशिका शरीर विज्ञान की एक मौलिक प्रक्रिया है जिसका मानव स्वास्थ्य एवं बीमारियों के लिए बड़ा निहितार्थ है. अनुसंधानकर्ताओं ने सबसे पहले 1960 के दशक में पता लगाया था कि कोशिकाएं अपनी सामग्रियों को झिल्लियों में लपेटकर और लाइसोजोम नाम के एक पुनर्चक्रण कंपार्टमेंट में भेजकर नष्ट कर सकती हैं.

No comments:

Post a Comment

Adbox