Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Saturday 15 October 2016

आईएएस मुख्य परीक्षा 2016 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र जारी, 20 अक्टूबर के पूर्व जमा करें

संघ लोक सेवा आयोग ने आईएएस मुख्य परीक्षा 2016 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा के लिए योग्य घोषित किये गए उम्मीदवारों को 20 अक्टूबर 2016 के पहले तक इसे दिए गए प्रारूप के अनुसार भरकर जमा करना है. आईएएस मुख्य परीक्षा 03 दिसम्बर 2016 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.
आईएएस प्रारंभिक परीक्षा में सफल घोषित सभी उम्मीदवारों को आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए जारी आवेदन पत्र भरकर जमा करना है. इसके साथ 200 रूपये आवेदन शुल्क भी जमा करना है. हालाँकि महिला/अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क अदा करने से छुट दिया गया है. अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में कोई छुट नही दी गयी है.
उम्मीदवार आवेदन शुल्क एसबीआई के किसी भी शाखा में नगद या फिर एसबीआई/स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एवं जयपुर/स्टेट बैंक ऑफ़ हैदराबाद/स्टेट बैंक ऑफ़ मैसूर/स्टेट बैंक ऑफ़ पटियाला/स्टेट बैंक ऑफ़ ट्रावनकोर नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग करते हुए या वीसा/मास्टर क्रेडिट/डेबिट कार्ड का उपयोग करते हुए अदा कर सकते हैं.
वैसे उम्मीदवार जो एसबीआई शाखा में नगद रूप में आवेदन शुल्क जमा करना चाहते हैं वे ध्यान दें नगद भुगतान की सुविधा 19 अक्टूबर को डीएक्टिवेट हो जायेगा.
आईएएस मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा करने पर आयोग द्वारा आवेदन पत्र प्राप्त होने की पुष्टि ईमेल के द्वारा सभी उम्मीदवारों को करेगा. उम्मीदवार अंतिम रूप से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने से पहले अच्छी तरह से जाँच कर लें कि सभी जरुरी दस्तावेज अपलोड कर दिया गया है. ओबोसी और नॉन क्रीमी-लेयर छात्रों को प्रोफॉर्मा भी साथ भेजना है.
इसके अलावे उम्मीदवार सभी जरुरी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों एवं अन्य आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन्ड कॉपी आवेदन पत्र के साथ साथ अपलोड करें. सभी उम्मीदवार जिनको संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित न्यूनतम आवश्यक शैक्षणिक योग्यता से सम्बंधित प्रमाणपत्र अपलोड करना होगा. वैसे उम्मीदवार जो आवश्यक दस्तावेज जमा नही करेंगे उन्हें मुख्य परीक्षा से बाहर करते हुए आयोग द्वारा उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
सरकारी सेवा में कार्यरत उम्मीदवार या जो पब्लिक इंटरप्राइजेज में कार्यरत हैं उन्हें अपने विभाग द्वारा इस परीक्षा
उम्मीदवार जब मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे तो उन्हें अपने साथ अपने फोटोग्राफ का एक्स्ट्रा कॉपी भी लाना है जिन्हें उम्मीदवार द्वारा आवेद्न पत्र सबमिट करने के वक़्त अपलोड किया गया हो.

No comments:

Post a Comment

Adbox