Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Thursday 13 October 2016

गुटरेश के संयुक्त राष्ट्र महासचिव बनने की औपचारिक घोषणा

पुर्तगाल के पूर्व प्रधानमंत्री एंटोनियो गुटरेश को आधिकारिक तौर पर संयुक्त राष्ट्र का महासचिव घोषित कर दिया गया है.
उनकी नियुक्ति की घोषणा न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय में हुई.
एंटोनियो गुटेरेश संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था के उच्चायुक्त रह चुके हैं.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के वर्तमान अध्यक्ष पीटर थॉमसन ने गुटरेश को पद के लिए उच्च शिक्षित और अनुभवी बताया है.
पीटर थॉमसन का कहना है, "एंटोनियो गुटरेश काबिलियत में उच्चमानकों के प्रतीक हैं,गुटरेश के पास पुर्तगाल के प्रधानमंत्री होने का अनुभव है, साथ ही संयुक्त राष्ट्र की शरणार्थी संस्था के उच्चायुक्त के तौर पर लंबा अनुभव है, पद के लिए जिस ईमनादारी और नेतृत्व की ज़रूरत है वो उन सभी मानकों पर खरे उतरते हैं.आदर्शों और संयुक्त राष्ट्र के साझा मूल्यों के प्रति उनका समर्पण संदेह से परे है. मुझे विश्वास है कि गुटरेश अपने कार्यकाल के दौरान समर्पण के साथ वैश्विक समुदाय की सेवा करेंगे."
गुटरेश 1 जनवरी 2017 को बान की मून की जगह लेंगे. वो 31 दिसंबर 2021 तक इस पद पर रहेंगे.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक औरट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

No comments:

Post a Comment

Adbox