टाटा संस ने इशात हुसैन को अपनी सॉफटेयर इकाई टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है. हुसैन ने सायरस मिस्त्री की जगह ली है. गत माह 24 अक्टूबर 2016 को सायरस मिस्त्री को ग्रुप चेयरमैन पद से हटाया गया.
इस के साथ ही मिस्त्री अब कंपनी निदेशक मंडल के चेयरमैन नहीं रहे. टाटा संस के पास टीसीएस में 74 फीसदी की हिस्सेदारी है. नए चेयरमैन की नियुक्ति तक इशात हुसैन इस पद पर रहेंगे.
इशात ने टाटा सन्स बोर्ड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर 1 जुलाई 1999 में सेवाएँ आरम्भ की थी. 28 जुलाई 2000 को उन्हें टाटा संस लि. के फाइनैंस डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किया गया.
इशात हुसैन के बारे में-
इशात हुसैन के बारे में-
- टाटा संस ज्वाइन करने से पहले इशात हुसैन लगभग 10 वर्ष तक टाटा स्टील में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और एग्जीक्यूटिव (फाइनेंस) रहे.
- टाटा सन्स लिमिटेड के बोर्ड मेंबर होने के अलावा इशात वोल्टाज लिमिटेड और टाटा स्काई के चेयरमैन भी हैं.
- इशात टाटा ग्रुप की कई कंपनियों जैसे टाटा इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा टेली सर्विसेस और टाइटन इंडस्ट्रीज के बोर्ड सदस्य भी हैं.
- इशात सेबी (SEBI) की कमेटी और भारतीय उद्योग परिसंघ सीसीआई (CII) की वित्त कमेटी के भी सदस्य हैं.
- इशात हुसैन ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से इकोनॉमिक्स में स्नातक किया है.
इशात हुसैन 1983 में टाटा स्टील से जुड़े-
- अप्रैल 2005 में हुसैन को ट्रेड का बोर्ड मेंबर बनाया गया और नवंबर 2006 में उन्हें बीएसई (BSE) का पब्लिक इंटरेस्ट डायरेक्टर नियुक्त किया गया.
- जनवरी 2008 में उन्हें इंडियन फाउंडेशन फॉर आर्ट्स के बोर्ड का ट्रस्टी भी अप्वाइंट किया गया.
- इशात 1981 में टाटा स्टील की सहयोगी कंपनी इंडियन ट्यूब कंपनी बोर्ड में शामिल किए गए.
- 1983 में इंडियन ट्यूब का विलय टाटा स्टील में कर दिया गया. तब इशात टाटा स्टील से जुड़े.
टाटा संस ने कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 115 के साथ पठित धारा 169 के तहत एक विशेष नोटिस जारी किया है. इसमें कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 100.2 के तहत कंपनी शेयरधारकों की एक असाधारण आम बैठक भी बुलाई गई है.
No comments:
Post a Comment