प्रीबस और बैनन डोनाल्ड ट्रंप के मुख्य सलाहकार नियुक्त
Nov 15, 2016 17:38 ISTVIJAY SAMADHIYA
- दोनों ने ही नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान का नेतृत्व किया.
- डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों को समान पदाधिकारवाले पदों पर नियुक्ति किया है.
- ये दोनों नेता उप राष्ट्रपति माइक पेंस के साथ भी सहयोग करेंगे.
- रिपब्लिकन नेशनल कमेटी (आरएनसी) के चेयरमैन प्रीबस, नवनिर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप के बतौर स्टाफ प्रमुख काम करेंगे.
- कंजर्वेटिव ब्रेटबाट न्यूज नेटवर्क से ताल्लुक रखने वाले बैनन उनके मुख्य रणनीतिकार होंगे.
नियुक्ति के लिए सीनेट की मंजूरी जरूरी नहीं-
- इन नियुक्तियों हेतु ट्रंप को संसद की सहमति प्राप्त नहीं करनी होगी.
- 20 जनवरी 2017 को डोनाल्ड ट्रंप के 45वें राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के साथ ही दोनों पद उसी दिन से प्रभावी हो जाएंगे.
- डोनाल्ड ट्रंप के अनुसार दोनों ही अनुभवी नेता हैं.
No comments:
Post a Comment