Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Tuesday, 1 November 2016

भारत-नेपाल के मध्य 10वां संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण आयोजित

भारत एवं नेपाल के मध्य दसवां संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण 31 अक्टूबर 2016 को आर्मी बैटल स्कूल, सलिझंडी, नेपाल में आयोजित किया गया. यह सैन्य अभ्यास 13 नवम्बर तक जारी रहेगा.

दोनों देशों के मध्य आयोजित किये गये सैन्य अभ्यासों में यह दसवां सैन्य अभ्यास है.

सूर्यकिरण सीरीज़ के सैन्य अभ्यास प्रतिवर्ष भारत एवं नेपाल के मध्य आयोजित किये जाते हैं.

अन्य देशों के साथ आयोजित किये जाने वाले सैन्य अभ्यास की तुलना में सूर्य किरण इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें सैनिकों की संख्या अधिक होती है.
सैन्य अभ्यास के मुख्य बिंदु

•    भारतीय सेना की ओर से कुमाऊं रेजिमेंट इसमें भाग ले रही है.

•    नेपाली सेना की जबर जंग बटालियन, नेपाल सेना की ओर से दसवें सैन्य अभ्यास में भाग ले रही है.

•    इस सैन्य अभ्यास का उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं को पर्वतीय क्षेत्रों में युद्ध की स्थिति के दौरान प्रबल बनाना है.

•    आपदा प्रबंधन भी इस सैन्य अभ्यास का एक भाग है.

•    बटालियन स्तर पर आयोजित हुए इस सैन्य अभ्यास से दोनों देशों के मध्य संबंधों को मजबूती मिलेगी.

•    इससे दोनों देशों की सेनाएं एक-दूसरे से विभिन्न कलाएं सीख सकती हैं तथा दुर्गम स्थानों पर युद्ध की स्थिति में निपुणता हासिल कर सकती हैं.

No comments:

Post a Comment

Adbox