मरिअनो राजोय 29 अक्टूबर 2016 को पुन: स्पेन के प्रधानमंत्री के रूप में निर्वाचित किया गया. इससे पहले स्पेन में संसद सदस्यों हेतु मतदान आयोजित किया गया.
170 सांसदों ने उनके पक्ष में मतदान किया. 111 सांसद उनके खिलाफ रहे, और 68 अनुपस्थित रहे.
दिसंबर 2015 के बाद स्पेन में पहली बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है. इससे पहले आम चुनाव में कोई भी पार्टी को बहुमत हासिल नहीं कर सकी.
मरिअनो राजोय के बारे में-
• मरिअनो राजोय 2004 में पीपुल्स पार्टी के नेता बने.
• वह जोस लुइस रोड्रिग्ज जापाटेरो की सरकार के कार्यकाल में 2004 और 2011 में नेता विपक्ष थे.
• 2011 के आम चुनाव में पीपुल्स पार्टी की भारी जीत के बाद वह 2011 में प्रधानमंत्री बने.
• 2015 के आम चुनाव में उनकी पार्टी चुनाव हार गयी.
• चुनावी गतिरोध समाप्त होने के बाद बाद 2016 में वह एक बार फिर अल्पमत सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधानमंत्री निर्वाचित किए गए.
No comments:
Post a Comment