- जापान ने किस देश के साथ परमाणु समझौते पर हस्ताक्षर किए- भारत
- किस देश ने हल ही में पेरिस जलवायु समझौते का अनुमोदन किया- पाकिस्तान
- अमेरिका के राष्ट्रपति पद हेतु निर्वाचित डोनाल्ड ट्रम्प की पत्नी का नाम बताओ जो 187 साल बाद विदेशी मूल की प्रथम अमेरिकी महिला बनने वाली हैं- मेलानिया ट्रंप
- भारत के जिस महान बल्लबाज को आगामी वर्ष होने वाले दूसरे दृष्टिहीन टी-20 विश्व कप का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया - राहुल द्रविड़
- जिस व्यक्ति ने ट्विटर के मुख्य परिचालन अधिकारी पद से इस्तीफा दिया- एडम बैन
- वह व्यक्ति जिसे अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन का पुनः निदेशक चयनित किया गया - गाय रायडर
- वह दो नदियां जिनपर सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गये निर्णय से पंजाब कांग्रेस से कप्तान अमरिंदर सिंह ने इस्तीफा दिया: सतलुज-यमुना
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने इस यूनिट को अंबाला स्थित एयर फोर्स स्टेशन में सम्मानित किया: 501 सिग्नल यूनिट
- चीन द्वारा तिब्बत के साथ सड़क मार्ग स्थापित करने के लिए समुद्र तल से इतनी ऊंचाई पर सुरंग का निर्माण किया गया: 6168 मीटर
- केंद्र सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं में बढ़ोतरी हेतु आरम्भ की गयी पत्रिका: स्वस्थ भारत-एक पहल
- वह टीम जिसने इंडियन ऑयल सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट ख़िताब जीता: पश्चिमी रेलवे
- जिस बैंक ने भारतीय थल सेना के साथ रक्षा वेतन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए: कॉर्पोरेशन बैंक
- केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने नवम्बर 2016 में जिस प्रोग्राम की शुरुआत की: स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2017
- ब्रिक्स संचार मंत्रियों की दो दिवसीय मीटिंग हाल ही में निम्न में से जिस शहर में आयोजित की गई: बेंगलुरु
- भारतीय नौसेना का सेलिंग वेसल महादेई नवम्बर 2016 में गोवा से जिस शहर के लिए रवाना हुई: केपटाउन
- भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग जिस वर्ष में आइसीएन की मेजबानी के लिए चयनित हुआ है: 2018
- चीन के जनसुरक्षा उपमंत्री को इंटरपोल चीफ नियुक्त किया गया, उनका नाम है: मेंग होंगवेई
- केंद्र सरकार द्वारा की गयी घोषणा में 500 और 1000 के नोटों की इतनी राशि जमा कराये जाने पर टैक्स लगाया जायेगा: 2.5 लाख रुपये
- तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ग्लोबल अग्रिटेक सम्मेलन (ग्राम) का आयोजन स्थल: राजस्थान
- भारत की पहली एलएनजी संचालित बस इस राज्य में आरंभ की गयी: केरल
- कैबिनेट ने ओडिशा के कीस स्थान पर भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान को मंजूरी दी: ब्रह्मपुर
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने जिसे उत्तराखंड रत्न से सम्मानित किया: नारायण दत्त तिवारी
- जिस राज्य सरकार ने मोपा हवाई अड्डे को विकसित करने हेतु जीएमआर के साथ समझौता किया: गोवा सरकार
- अमेरिकी प्रतिनिधिसभा में चुनी जाने वाली पहली भारतीय-अमेरिकी महिला यह बनीं: प्रमिला जयपाल
- भारत और जिस देश ने मरीन-अर्थ साइंस एन्ड टेक्नोलॉजी हेतु समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए: जापान
- वह न्यायलय जिसने सभी पहाड़ी स्टेशन और ग्लेशियरों को पर्यावरण संवेदनशील (इको सेंसिटिव) घोषित करने के आदेश दिए हैं: उत्तराखंड उच्च न्यायालय
- थिएटर कलाकार राज बिसारिया और बंसी कौल को मध्य प्रदेश सरकार ने जिस सम्मान से सम्मानित किए जाने की घोषणा की: राष्ट्रीय कालिदास सम्मान
- केंद्र सरकार द्वारा 500 और 1000 के नोट बंद किये जाने के बाद इतने रुपये का नया नोट जारी किये जाने की घोषणा की गयी: 2000
- भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी किए जाने वाले 2000 रुपये के नए नोट के पृष्ठ भाग पर यह चित्र मुद्रित होगा: मंगलयान
- तम्बाकू नियंत्रण हेतु फ्रेमवर्क कन्वेंशन की कांफ्रेस ऑफ़ द पार्टीज़ का आयोजन इस स्थान पर किया गया: नोएडा
- डोनाल्ड ट्रम्प को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में प्राप्त हुए मत: 276
- भारतीय वुशु टीम ने आठवें सांडा विश्व कप में कुल जितने पदक जीते: पांच
- उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएड़ा में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण सम्मेलन में जितने देशों के प्रतिनिधियो ने भाग लिया: 180
- रेल यात्रियों की सुविधा हेतु तत्काल टिकट ऑनलाइन बुक कराने हेतु आईआरसीटीसी (IRCTC) ने जिस कंपनी के साथ समझौता किया: मोबिक्विक
- वह पहली भारतीय-अमेरिकी महिला जिसने अमेरिका के आम चुनाव में यूएस सीनेट का चुनाव जीता: कमला हैरिस
- ऑस्ट्रेलिया में 'बिज़नेस वुमेन ऑफ द ईयर' 2016 का खिताब जिस भारतीय मूल की महिला ने जीता: उप्पमा विर्दी
- वह राज्य सरकार जिसने सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ़ इंडिया के साथ राज्य में चार और केंद्र स्थापित करने हेतु एमओयू पर हस्ताक्षर किए: ओड़िशा सरकार
- संयुक्त राष्ट्र का 22वाँ जलवायु परिवर्तन सम्मेलन 7 नवम्बर 2016 को जिस शहर में शुरू हुआ: माराकेश
- केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने नवम्बर 2016 में जिस झील के संरक्षण हेतु चार सदस्यीय टीम का गठन किया: लोकतक झील
- भारतीय पहलवानों ने राष्ट्रमंडल कुश्ती चैम्पियनशिप में जितने स्वर्ण पदक जीते: 8
- खुफिया ब्यूरो एजेंसी (आईबी) के अतिरिक्त निदेशक के पद पर नवम्बर 2016 में जिसे नियुक्त किया गया: एस के सिन्हा
- पर्यटन को बढ़ावा देने वाले अतुल्य भारत (इंक्रेडिबल इंडिया) अभियान का शुभंकर जिसे बनाया गया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
- वह मंत्रालय जिसने 'स्वच्छ उपभोक्ता फोरम' और 'स्वच्छ बाजार' योजना की शुभारंभ की: उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय
- वह स्थान जहां भारतीय सेना द्वारा पानी की पाइपलाइन बिछाने हेतु डेमचोक मिशन पूरा किया गया: लद्दाख
- भारतीय रिज़र्व बैंक ने इन्हें कार्यकारी निदेशक नियुक्त किया: एम राजेश्वर राव
- वह देश जिसमें विश्व की पहली शून्य कार्बन उत्सर्जन हाइड्रोजन ट्रेन आरंभ की गयी: जर्मनी
- किस देश की टीम ने महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी ख़िताब जीता: भारत
- भारत के 17000 जजों के कार्यकाल से संबंधी जानकारी यहां सेव रखी जाएगी: नेशनल जुडिश्यल डाटा ग्रिड
- केन्द्र सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू किए गए वह अभियान जिसके तहत देश की 3 करोड़ गर्भवती महिलाओं को तमाम अत्याधुनिक प्रसव-पूर्व सुविधाएं प्रदान किया जायेगा: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
- विश्व बैंक द्वारा नवम्बर 2016 को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार यह राज्य विद्युत के कार्यकुशल प्रयोग के मामले में अग्रणी राज्य बना: आन्ध्र प्रदेश
- पुरे विश्वभर में 5 नवम्बर 2016 को मनाये गये पहला विश्व सुनामी जागरूकता दिवस का विषय यह था: प्रभावी शिक्षा और निकासी ड्रिल
- भारत और जिस देश ने तेल उत्पादन समझौते पर हस्ताक्षर किए: वेनेजुएला
- पहली अंतर्राष्ट्रीय कृषि जैव विविधता सम्मेलन का उद्घाटन जिसने किया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
- एशिया प्रशांत क्षेत्र के जितने देशों ने सभी प्रकार की आपदाओं से निपटने हेतु व्यवस्था मजबूत करने तथा वैश्विक प्रारूप अपनाने का संकल्प लिया: 51 देश
- हाल ही में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) का सदस्य जिसे नियुक्त किया गया: अविनाश राय खन्ना
Saturday, 12 November 2016
Weekly Short Current Affairs Special For IAS SSC Banking 07 To 12 Nov 2016
Tags
# Daily Quiz
About Sagar Jaiswal
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Daily Quiz
Labels:
Daily Quiz
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment