Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Wednesday, 16 November 2016

भारत-चीन के मध्य छठा संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास आरंभ

भारत-चीन के मध्य आयोजित किये जाने वाले संयुक्त प्रशिक्षण अभ्यास ‘हाथो में हाथ’ का पुणे में आरंभ किया गया.

इस संयुक्त सैनिक युद्धाभ्यास का उद्देश्य भारतीय सेना एवं चीन की सेना को आतंकवाद तथा आपातकाल स्थिति में निपटने के लिए तैयार करना है. इससे भारत और चीन के मध्य सैन्य संबंध सुधरेंगे तथा आतंकवाद से मिलकर लड़ने के लिए तैयारी भी हो सकेगी.
मुख्य बिंदु
•    वर्ष 2016 प्रशिक्षण अभ्यास की योजना बटालियन मुख्यालय में तैयार की गयी.

•    प्रशिक्षण अभ्यास दोनों देशों द्वारा बनाये गये संयुक्त निदेशक पैनल की निगरानी में किया जायेगा.

•    इसका आयोजन तीन चरणों में किया जायेगा. पहले चरण में हथियारों को समझना तथा विभिन्न उपकरणों को जानना शामिल है.

•    दूसरे चरण में साधारण प्रशिक्षण शामिल होगा जिसमें हथियारों से टारगेट को निशाना बनाया जाना एवं विभिन्न ऑपरेशनों में संयुक्त सेनाओं की भूमिका के अनुसार उनका कार्य तय करना शामिल है.

•    तीसरे चरण में दोनों देशों की संयुक्त सेनाओं द्वारा प्रशिक्षण आरंभ करना है. 
पृष्ठभूमि
'हाथों में हाथ' संयुक्त अभ्यास दोनों देशों के मध्य किये जाने वाले प्रशिक्षण अभ्यास की श्रृंखला का भाग है. इस श्रृंखला का पहला अभ्यास 2007 में चीन के युन्नान में आयोजित किया गया था. इस श्रृंखला का अंतिम अभ्यास चीन में अक्टूबर 2015 में आयोजित किया गया था.

No comments:

Post a Comment

Adbox