Business

LightBlog
LightBlog

Tuesday, 15 November 2016

जैकी चैन मानद ऑस्कर से सम्मानित

प्रसिद्ध चीनी अभिनेता जैकी चैन को 13 नवम्बर 2016 को लॉस एंजलिस में मानद ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. 

जैकी चैन को यह पुरस्कार फिल्म जगत में 56 वर्षों में 200 से अधिक फिल्मों में योगदान के कारण दिया गया. उन्हें यह पुरस्कार आठवें वार्षिक गवर्नर्स अवॉर्ड्स के दौरान दिया गया.

पुरस्कार प्राप्त करने के बाद जैकी चैन ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, 'काफी सम्मानित और खुश हूं. अपनी भावनाएं व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है.
मानद ऑस्कर पुरस्कार
•    इन पुरस्कारों का आरंभ वर्ष 1948 में 21वें एकेडमी अवॉर्ड्स के दौरान किया गया.

•    यह सम्मान उन फिल्मों के लिए दिया जाता है जिन्होंने असाधारण प्रसिद्धी हासिल की हो लेकिन उन्हें ऑस्कर पुरस्कारों में स्थान नहीं मिल पाया हो.

•    यह पुरस्कार गवर्नर्स अवॉर्ड समारोह में दिया जाता है.

No comments:

Post a Comment

Adbox