- प्रगति मैदान में आयोजित भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में पहली बार अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय द्वारा हुनर हाट आयोजित किया जा रहा है. भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2016 में हुनर हाट का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, मुख्तार अब्बास नकवी एवं एम जे अकबर ने 15 नवम्बर 2016 को किया.
हुनर हाट के बारे में-- हुनर हाट में देश के कोने-कोने से पारंपरिक कला और कौशल का प्रदर्शन करने हेतु शिल्पकार आए हैं.
- हुनर हाट’ में देश के 26 राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के बेहतरी शिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं.
- ‘हुनर हाट’ में देश के कोने-कोने से 184 शिल्पकार 100 मंडपों में भाग ले रहे हैं
- इस संदर्भ में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय ने पहल की.
- यह पारंपरिक भारतीय कला एवं हस्तशिल्प का अनूठी प्रदर्शनी है.
- विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर के अनुसार हुनर हाट के जरिए जीने की कला आजीविका की कला में शामिल हो गई है.
हुनर हाट प्रदर्शनी में पूर्वोत्तर राज्यों से केन एवं बांस की कृति, उत्तर प्रदेश से वस्त्र एवं कशीदाकारी, पीतल की कलाकृति, कपड़ों पर जरदोई का काम, दक्षिणी राज्यों से चंदन की लकड़ी एवं अन्य लकड़ियों की कलाकृतियां, बिहार-झारखंड से हस्तशिल्प, पश्चिम बंगाल-ओडिशा से एलुवेरा, नीम और तुलसी इत्यादि से बने उत्पाद शामिल हैं। इसके अलावा राजस्थान, गुजरात, जम्मू एवं कश्मीर के भी शिल्पकार हिस्सा ले रहे हैं।
हुनर हाट प्रदर्शनी से लाभ-- प्रदर्शनी ने इन शिल्पकारों को एक बड़ा बाजार उपलब्ध कराया है.
- हुनर हाट’ में भाग लेने वाले शिल्पकारों के लिए नि:शुल्क मंडप की व्यवस्था की गई है तथा मंत्रालय ने इन शिल्पकारों के आने-जाने तथा सामान ढुलाई तथा दैनिक खर्चे का भी वहन किया है
- हुनर हाट का उद्देश्य अल्पसंख्यक समुदाय के शिल्पकारों को उनके उत्पादों की प्रदर्शनी को समर्थन देना.
- घरेलू व अंतर्राष्ट्रीय बाजार उपलब्ध कराना.
- इस प्रदर्शनी के माध्यम से देश भर के अल्पसंख्यक समुदाय के शिल्पकारों को घरेलू एवं अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के समक्ष अपना कौशल तथा कला का प्रदर्शन करने का अद्भुत प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया.
Wednesday, 16 November 2016
पहली बार भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला 2016 में हुनर हाट का उद्घाटन
Tags
# Daily Quiz
About Sagar Jaiswal
Soratemplates is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of templatesyard is to provide the best quality blogger templates.
Daily Quiz
Labels:
Daily Quiz
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment