Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Tuesday, 15 November 2016

मिशेल ओउन लेबनान के राष्ट्रपति बने

लेबनान सेना के पूर्व प्रमुख मिशेल ओउन ने नवम्बर 2016 के प्रथम सप्ताह में देश के 13वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की.
पिछले 2 वर्षों से भी अधिक समय तक लेबनान के राष्ट्रपति का पद खाली था. पूर्व राष्ट्रपति मिशेल सुलेमान लेबनान द्वारा मई 2014 द्वारा कार्यकाल समाप्ति के बाद पद खाली किये जाने के बाद से ही देश का कोई राष्ट्रपति नहीं था.

सुलेमान छह वर्षों तक देश के राष्ट्रपति पद पर कार्यरत रहे. उनके पदमुक्त होने के उपरांत लेबनान संसद में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 45 सत्र आयोजित किये गये किंतु सभी असफल रहे.

लेबनान संसद के अध्यक्ष नबीह बैरी की ओर से आयोजित 46वें सत्र में मतदान के लिए 128 मंर से 127 सांसद शामिल रहे और ओउन को 83 वोट मिले, जबकि 86 वोट खाली थे और सात वोट शून्य रहे.
 मिशेल ओउन
•    उन्हें 1984 में लेबनानी सेना का प्रमुख नियुक्त किया गया.

•    उन्हें तत्कालीन राष्ट्रपति अमीन गेमायल द्वारा सितंबर 1988 से अक्टूबर 1990 तक प्रधानमंत्री पद पर नियुक्त किया गया.

•    वे लेबनान के राजनैतिक दल फ्री पेट्रियोटिक मूवमेंट से जुड़े हैं.

No comments:

Post a Comment

Adbox