Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Wednesday 26 October 2016

Quick Review Current Affairs 26 Oct 2016

•    रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने जिस राज्य में हेलिकॉप्टर रख रखाव सुविधा केंद्र का शुभारंभ किया: गोवा

•    जम्मू-कश्मीर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष अक्टूबर 2016 में जिसे नियुक्त किया गया: बिलाल नाजकी

•    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस योजना के तहत पूर्वी भारत के पाँच राज्यों को आगामी वर्षों में खाना पकाने की गैस उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा है: ऊर्जा गंगा

•    कर्नाटक के जिस बांध को हाल ही में विश्व बैंक पुरस्कार दिया गया:अलमट्टी बांध

•    हाल ही में जिस वियतनाम युद्ध विरोधी कार्यकर्ता का निधन हो गया:टॉम हेडन

•    वह टेलीकॉम कंपनी जिसने मिडिया कंपनी टाइम वार्नर को 86 अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की: एटीएंडटी

•    वह दो देशों जिसने आतंकवाद का मुकाबला करने तथा मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने में सहयोग हेतु समझौतों पर हस्ताक्षर किए: भारत और बहरीन

•    फीफा फुटबॉल विश्वकप 2018 के शुभंकर के नाम जाबीवाका का अर्थ है: जो स्कोर कर सके

•    उच्चतम न्यायालय ने जिस मामले में वर्ष 1995 में दिए गए अपने फैसले पर पुनर्विचार से इन्कार कर दिया: हिन्दुत्व

•    वह देश जिसने साइबर अटैक से बचने हेतु नया उपकरण विकसित किया: रूस

•    वर्ष 2016 का बुकर पुरस्कार उपन्यास ‘द सेलआउट’ के जिस लेखक को प्रदान किया गया: पॉल बियटी

•    विश्व का वह स्थान जहां हिटलर का गुप्त नाज़ी ठिकाना खोजा गया:आर्कटिक सर्किल

•    चीन द्वारा अन्तरिक्ष अनुसंधान केंद्र तियानगोंग-2 से प्रक्षेपित किये गये माइक्रो सेटेलाईट का नाम: बैंक्सिंग-2

•    संयुक्त राष्ट्र द्वारा विश्व भर में 24 से 30 अक्टूबर के मध्य आयोजित किया जाने वाला कार्यक्रम: निशस्त्रीकरण सप्ताह

•    व्यापार करने की सुगमता की दृष्टि से विश्व बैंक द्वारा जारी रिपोर्ट में भारत को मिला स्थान: 130वां

No comments:

Post a Comment

Adbox