Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Wednesday 26 October 2016

बिलाल नाजकी जम्मू-कश्मीर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नियुक्त

बिलाल नाजकी को 24 अक्टूबर 2016 को जम्मू-कश्मीर के मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष नियुक्त किया गया. जम्मू-कश्मीर मानवाधिकार आयोग के पूर्व अध्यक्ष जस्टिस बशीरुदीन का कार्यकाल अक्टूबर 2011 में समाप्त हो गया था.

बिलाल नाजकी के बारे में:

•    बिलाल नाजकी का जन्म श्रीनगर, जम्मू कश्मीर में 18 नवंबर 1947 को हुआ था.

•    बिलाल नाजकी ने अलीगढ मुस्लिम विश्व विद्यालय से शिक्षा ग्रहण की.

•    वे 14 नवंबर 2009 को ओडीशा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त हुए थे.

•    वे वर्ष 2013 में हज समितियों के कार्यों की समीक्षा हेतु गठित उच्च स्तरीय समिति का अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

•    वे ओडीशा उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश भी थे.

•    वे राज्य एहतिसाब आयोग में भी रह चुके हैं.

•    वे बिहार मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं.

No comments:

Post a Comment

Adbox