Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Tuesday 18 October 2016

ऑयल कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम को भारत में पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी दी

यूरोप की तीसरी सबसे बड़ी ऑयल कंपनी ब्रिटिश पेट्रोलियम को 14 अक्टूबर 2016 को भारत सरकार से लाइसेंस प्राप्त हो गया है. अब यह कंपनी भारत में पेट्रोल और डीजल की रिटेल सेल करेगी.
केंद्र सरकार से लाइसेंस प्राप्त करने वाली यह कंपनी भारत में 3500 पेट्रोल पंप खोलेगी. इस तरह से देश के फ्यूल रिटेलिंग बिजनेस में प्रवेश करने वाली यह 10वीं कंपनी होगी.
फ्यूल रिटेलिंग कारोबार पर फिलहाल सरकारी तेल कंपनियों का दबदबा है.
देश में लगभग 56 हजार पेट्रोल पंपों में से करीब 95 फीसदी इन्हीं कंपनियों के हैं. भारत में लाइसेंस मिलना कंपनी के लिए किसी माइलस्टोन से कम नहीं है.
बीपी के साथ ही हल्दिया पेट्रोकेमिकल्स को भी रिटेल पेट्रोल और डीजल के लिए लाइसेंस दिया गया है. इससे पहले जनवरी 2016 में कंपनी को एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) की मार्केटिंग के लिए मंजूरी मिल गई थी.
ब्रिटिश पेट्रोलियम भारत में एक्सप्लोरेशन या प्रोडक्शन, ऑयल रिफाइनिंग, गैस या प्रोडक्ट पाइपलाइन पर 2000 करोड़ रुपए निवेश कर सकती है.
बीपी के पास विश्वभर में 13 ऑइल रिफाइनरीज हैं. साथ ही कंपनी के बैनर तले 17,000 फिलिंग स्टेशन भी हैं जिनमे से 15,000 अमेरिका और यूरोप में हैं.

No comments:

Post a Comment

Adbox