Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Wednesday 26 October 2016

लद्दाख क्षेत्र के ईचू गांव में पहली बार सौर माइक्रो ग्रिड से विद्युतीकरण

जम्‍मू-कश्‍मीर के लद्दाख क्षेत्र के आठ सौ साल से अधिक पुराने ईचू गांव में सौर माइक्रो ग्रिड के माध्यम से पहली बार विद्युतीकरण किया गया. यह गांव कारगिल से 100 किलोमीटर दूर है.

अब ईचू गांव में 250 मेगावॉट के तीन ग्रिड और 100 वॉट के तीन ग्रिड वाले 6 डीसी सौर माइक्रो ग्रिड के जरिए बिजली उपलब्ध रहेगी.

गांव में विद्युतीकरण के लिए 156 एलईडी बल्बों की मदद ली गई.इन बल्बों को ग्रिडों से जोड़ा गया.इस योजना पर परिवहन और ग्रिडों को स्‍थापित करने पर कुल बारह लाख रूपए का खर्च आया.इंजीनियरों की कड़ी मेहनत से गांव के सभी 20 घरों में बिजली पहुंच पाई.लद्दाख क्षेत्र के करगिल जिले के कई गांव अपनी दुर्गमता के कारण बिजली से वंचित हैं.

No comments:

Post a Comment

Adbox