रेलवे बोर्ड के वर्तमान अध्यक्ष श्री ए. के. मित्तल को रेलवे बोर्ड का पुन: अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनका कार्यकाल 2 वर्ष का होगा। श्री ए. के. मित्तल को 31 दिसम्बर 2014 को रेलवे बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। अपनी नियुक्ति से पहले श्री मित्तल रेलवे बोर्ड के सदस्य रहे। उन्होंने दक्षिण पश्चिम रेलवे (हुबली मुख्यालय) के महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया और दक्षिण मध्य रेलवे (सिकन्दराबाद मुख्यालय) के महाप्रबन्धक का अतिरिक्त पदभार भी संभाला। श्री मित्तल भारतीय रेल सेवा भंडार के 1976 बैच के अधिकारी हैं। श्री मित्तल ने भारतीय रेलवे के विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। जीआर/आर एन 3723
(Release ID 53312)
|
Friday, 29 July 2016
श्री ए. के . मित्तल को रेलवे बोर्ड का पुन: अध्यक्ष नियुक्त किया गया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment