Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Tuesday 6 December 2016

Quick Review Current Affairs 6 Dsc. 2016

 तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता का 5 दिसम्बर 2016 को निधन हो गया. वे जीतनी बार मुख्यमंत्री पद पर रहीं: छह बार
•    सउदी अरब का इस्लामिक डेवलपमेंट बैंक ने तापी परियोजना के लिए जितने करोड़ डॉलर के ऋण देने की घोषणा की: 50 करोड़ डॉलर
•    भारत और जिस देश के बीच वीजा, साइबर स्पेस, निवेश सहित पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए: कतर
•    जिस बैंक ने डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक देहरादून के साथ मिलकर सिमसेपे प्लेटफार्म लॉन्च किया: यस बैंक
•    दिसम्बर 2016 के दौरान जिस देश की दक्षिण अमेरिका के व्यापार संगठन मर्कोसुर की सदस्यता छीन ली गई: वेनेजुएला
•    हिदेकी मत्सुयुमा ने दिसम्बर 2016 में हीरो वर्ल्ड चैलेंज गोल्फ खिताब जीता. वे जिस देश से है: जापान
•    तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के निधन पर बिहार में जितने दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया: एक दिन
•    केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त संतोष कुमार मल्ल को ‘सिल्वर एलिफैंट अवार्ड’ प्रदान किया गया. भारत में ‘सिल्वर एलिफैंट अवार्ड’ जिस क्षेत्र में प्रदान किया जाता है: स्काउट और गाइड
•    अर्जेन्टीना ने फाइनल मुकाबले में नीदरलैंड्स को हराकर महिला हॉकी जूनियर विश्व कप-2016 खिताब जीत लिया. यह आयोजन जिस स्थान पर आयोजित किया गया: चिली  
•    जिस संस्था ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, याहू और फेसबुक को इस याचिका पर नोटिस जारी किया है कि य़ौन अपराधों और साइबर अपराध से जुड़े वीडियो दिखाने पर रोक लगाई जाये: उच्चतम न्यायालय
•    भारतीय संविधान के जनक बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का आज 61वां महापरिनिर्वाण दिवस है. बाबा साहब की अस्थियां जिस स्थान पर रखी गई थी:  चैत्य भूमि   
•    केन्द्र ने सभी मंत्रालयों और विभागों को पांच हजार रुपये से अधिक का भुगतान जिस तरीके से करने के निर्देश दिए हैं: इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से
•    जयललिता के निधन के पश्चात् इन्हें तमिलनाडु का मुख्यमंत्री बनाया गया: ओ पन्नीरसेव्लन
•    भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) द्वारा लद्दाख के इस क्षेत्र में प्राचीन कैंपिंग स्थल की खोज की गयी: नुब्रा घाटी
•    इन्हें नागरिक उड्डयन महानिदेशालय का प्रमुख नियुक्त किया गया: बी एस भुल्लर

No comments:

Post a Comment

Adbox