Business

LightBlog

Breaking

LightBlog

Tuesday 1 November 2016

भारत और फिलिस्तीन ने टेक्नो पार्क स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

India Palestine MoUभारत और फिलिस्तीन ने 31 अक्टूबर 2016 को रमाल्लाह में एक टेक्नो पार्क (सूचना प्रौद्योगिकी हब) स्थापित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए.अक्टूबर 2015 में राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी की फिलिस्तीन यात्रा के दौरान दोनों देशों ने घोषणा की थी कि भारत, फिलिस्तीन में एक टेक्नो पार्क स्थापित करने में सहायता करेगा.इसके लिए भारत ने 12 मिलियन डॉलर की सहायता राशि देने की घोषणा की थी.

यह 12 मिलियन डॉलर दो वर्षों के भीतर दिए जाएंगे.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
•    पूरी तरह से तैयार होने के बाद इस टेक्नो पार्क में सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सभी प्रकारकी अत्याधुनिक सहूलियतें होंगी जो विदेशी कंपनियों, स्थानीय उद्योग, विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों के कार्य में सहायक सिद्ध होंगी.
•    यह समझौता ज्ञापन फिलिस्तीन के विकास में भारत की सहायता का एक प्रतीक है जो युवा फिलिस्तीनियों को रोज़गार और व्यापार के अवसर देगा.

No comments:

Post a Comment

Adbox